श्री खाटू श्याम मंदिर के दर्शन व यात्रा की जानकारी- ( Shree Khatu shyam mandir ke darshan wa yatra ki jankari )

श्री खाटू श्याम मंदिर के दर्शन व यात्रा की जानकारी


हेलो दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको खाटू श्याम मंदिर की जानकारी,खाटू श्याम मंदिर पहुंचने का रास्ता,खाटू श्याम दर्शन का समय व आरती, रींगस से खाटू श्याम की दूरी के बारे में बताएँगे | श्री खाटू श्याम जी की सम्पूर्ण जानकारी व इतिहास के लिए क्लिक करे| 



श्री खाटूश्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है खाटूश्याम जी के मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले रींगस पहुंचना होगा. जो कि रींगस टाउन से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो कि सीकर व जयपुर हाईवे के बीच स्थित है. रिंगस खाटू श्याम मंदिर के निकटतम रेलवे स्टेशन है. उसके बाद आप कार, टेक्सी व बस के द्वारा खाटू श्याम जी के मंदिर पहुंच सकते हैं.



श्री खाटू श्याम जाने का रास्ता :-



  • ट्रेन से खाटू श्याम कैसे जाएं

खाटू श्याम जाने वाले लोग अपने शहर से रींगस जंक्शन के लिए ट्रेन की सुविधा ले सकते हैं, जहां से खाटू श्याम की दूरी मात्र 17 किलोमीटर है। रींगस जंक्शन राजस्थान के अलावा सिर्फ दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और चंडीगढ़ से ही जुड़ा हुआ है। रींगस से खाटू श्याम मंदिर के बीच बस एवं टैक्सी की सुविधाएं आपको आसानी से मिल जाएगी। अगर आप के शहर से रींगस जंक्शन तक की ट्रैन सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप अपने शहर से जयपुर जंक्शन के लिए ट्रेन की सुविधा ले सकते हैं। जयपुर जंक्शन से खाटू श्याम की दूरी करीब 78 किलोमीटर है। जयपुर से खाटू श्याम के बीच बस एवं टैक्सी की सुविधाएं आपको आसानी से मिल जाएगी।

  • बस से खाटू श्याम कैसे जाएं

खाटू श्याम कोई बड़ा शहर ना होने की वजह से अगर आप के शहर से खाटू श्याम की बस सुविधा नहीं है तो आप अपने शहर से जयपुर के लिए बस पकड़ लें, जहां से खाटू श्याम की दूरी करीब 70 किलोमीटर है। जयपुर से दूसरी बस या टैक्सी पकड़ कर आसानी से खाटूश्याम जा सकते हैं।

  • बाइक और कार से खाटू श्याम

यहां पर सड़क मार्ग के माध्यम से पहुंच पाना संभव है। खाटू श्याम शहर राजस्थान के साथ-साथ भारत के भी छोटे गांव और बड़े शहरों से सड़क मार्ग के द्वारा जुड़ा हुआ है, इसलिए आपको भारत के किसी भी छोटे और बड़े गांवों और शहरों से खाटू श्याम पहुंचने में कोई तकलीफ नहीं होगी। गूगल मैप के सहारे आप आसानी से यहाँ पहुंच सकते है| 

खाटू श्याम जी के दर्शन का समय 

सर्दियों के मौसम में खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय

  • सुबह 5:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
  • शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक

गर्मियों के मौसम में खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय

  • सुबह 5:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
नोट : प्रत्येक साल फागुन मास में लक्खी मेले के वक्त खाटू श्याम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे के लिए खोला जाता है|


श्री खाटू श्याम जी की आरती का समय 

खाटू श्याम मंदिर में आरती वंदना का समय सर्दियों के मौसम में और गर्मियों के मौसम में अलग-अलग समय पर किया जाता है| जो इस प्रकार है 👇

आरती वंदनागर्मियों का मौसमसर्दियों का मौसम
मंगला आरती प्रतिदिनसुबह 4:30 बजेसुबह 5:30 बजे
शृंगार आरती प्रतिदिनसुबह 7:00 बजेसुबह 8:00 बजे
भोग आरती प्रतिदिनदोपहर 12:30 बजेदोपहर 12:30 बजे
संध्या आरती प्रतिदिनशाम 7:30 बजेशाम 6:30 बजे
विश्राम आरती प्रतिदिनरात्रि 10:00 बजेरात्रि 9:00 बजे

खाटू श्याम जगह पर रुकने और खाने की व्यवस्था

अगर आप खाटू श्याम महाराज जी का दर्शन करने के लिए जा रहे हैं, तो आप सोच रहे होंगे रुकने और खाने की व्यवस्था कैसे होगी| लेकिन मैं आपको बता दूं, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है| खाटू श्याम आने के बाद यहां पर खाने और रहने की व्यवस्था बड़ी अच्छी होती है| जो इस प्रकार है-

  • खाटू श्याम मंदिर आने के बाद यहां कई धर्मशालाएं बनी हुई हैं, जिनका 1 दिन का चार्ज ₹300 से 500 होता है आप यहां सहपरिवार के साथ रुक सकते हैं|
  • इसके अलावा यहां पर आपको कई प्राइवेट होटल भी मिल जाएंगे, जहां पर आप रुक सकते हैं| इनका 1 दिन का किराया मिनिमम ₹800 से हजार रुपए तक होता है|
  • खाने की व्यवस्था भी यहां काफी अच्छी है, खाटू श्याम मंदिर आने के बाद यहां ऐसे कई रेस्टोरेंट मिल जायेंगे, जहां पर आप 100-150 रुपए/थाली लेकर भरपेट भोजन कर सकते हैं|
  • यहां पर आपको जो भी होटल और रेस्टोरेंट मिलेंगे, वहां पर आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा| क्योंकि आप जानते हैं खाटू श्याम मंदिर एक धार्मिक स्थान है|



श्री खाटू श्याम जी के अन्य जानकारी के बारे पढ़ने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे | 

उम्मीद करते हैं दोस्तों इस लेख से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और ऐसी ही Valuable Information के बारे में पढने के लिए हमारे Blog पर आते रहिये. धन्यवाद्

Post a Comment

0 Comments